: डांगुवापोसी के मुघदा गांव में गिट्टी का अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन
खदानों से सारंडा के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित - मानकी
उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ युवक ऑनलाइन सेल की उक्त खदानों में निकाली गई बहाली की परीक्षा में शामिल हुए हैं. लेकिन अबतक बेरोजगार है. पिछले दिनों हमने उपायुक्त, सेल की किरीबुरु, गुवा व मेघाहातुबुरु प्रबंधन से मिलकर इन शिक्षित बेरोजगारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उक्त खदान में निकाली गई बहाली में नौकरी देने की मांग की थी. मानकी ने कहा कि उक्त खदानों से सारंडा के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित से हो रहे हैं. खदान की मिट्टी, मुरुम व लौह चूर्ण से इनकी कृषि भूमि बंजर हो गई है. रोजगार का दूसरा कोई माध्यम नहीं है. इन्हीं मांगों को लेकर वह सभी बीएसएल के निदेशक व कार्यपालक निदेशक से बोकारो में मिलेंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rudrabhishek-of-lord-bholenath-happening-daily-in-shiva-temples/">चाईबासा: शिव मंदिरों में प्रतिदिन हो रहा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक [wpse_comments_template]